top of page

बड़ी कंपनियों की फ्रेंचाइजी लेकर कर सकते हैं अच्छी कमाई

  • Writer: Fran Lease
    Fran Lease
  • May 10, 2021
  • 2 min read

Updated: May 15, 2021

कई बड़ी कंपनियां फ्रेंचाइजी मॉडल पर कारोबार करती हैं. इनमें कई सेगमेंट की कंपनियां शामिल हैं. इन कंपनियों की फ्रेंचाइजी लेकर अच्छी कमाई जा सकती है. पिछले साल की जीडीपी में फ्रेंचाइजी सेगमेंट का योगदान करीब चार फीसदी रहा. इसमें सालाना 30 फीसदी विकास की संभावनाएं हैं. साल 2020 तक यह बढ़कर 4,00,000 करोड़ रुपये पर पहुंच सकता है.


हेल्थ एवं वेलनेस

किसी रिहाइशी इलाके में या उसके आसपास जिम और सैलून से काफी फायदा कमाया जा सकता है. फार्मेसी और लैब का हालांकि मुख्य सड़क पर होना जरूरी है.


ree

रीटेल

किसी व्यस्त वाणिज्यिक जगह पर दुकान या किसी मॉल में जगह ज्यादा लोगों को लुभाने में मददगार साबित होता है. इसके लिए भी हालांकि पार्किंग सुविधा का होना जरूरी है.


ree


बच्चों के मनोरंजन की जगह

बच्चों को व्यस्त रखकर भी अच्छा पैसा कमाया जा सकता है. इसके लिए आपके पास ऐसी जगह होनी चाहिए जहां आसानी से पहुंचा जा सके. बच्चों के हिसाब से इस जगह का सुरक्षित होना भी बहुत जरूरी है.


ree

शिक्षा

बच्चों की पढ़ाई और साथ ही उनके खेलने-कूदने की पर्याप्त व्यवस्था के लिए इसमें भी जगह काफी होनी चाहिए. सुरक्षा और पहुंचने में आसानी इसके लिए भी जरूरी चीजें हैं.


ree

फूड एवं बेवरेजेज

रेस्तरां और कॉफी शॉप के लिए आसानी से पहुंच जरूरी है. इसके अलावा ठीक से दिखने की जगह पर होना ग्राहकों की संख्या में इजाफा करने के लिहाज से भी बेहतर है. इसके लिए भी पार्किंग की जगह का होना जरूरी है.


ree

सर्विस सेंटर या गराज

सर्विस सेंटर और गराज के लिए भी आसानी से पहुंच और सामने व्यस्त सड़क का होना जरूरी है. कार के शो रूम के लिए विजिबिलिटी बहुत जरूरी है. स्पेयर पार्ट्स की दुकान के लिए आसपास क्लस्टर मार्केट जरूरी है.


ree

गारमेंट्स

देश में कपड़ों का कारोबार फ्रेंचाइजी की कुल मार्केट का सात फीसदी हिस्सेदारी रखता है. शॉप के लिए जगह किसी मुख्य सड़क पर हो या किसी मॉल/शॉपिंग एरिया में.


ree

 
 
 

Recent Posts

See All

Comments


Subscribe Form

Jaipur | Gurgaon | Delhi | Pune

  • facebook
  • linkedin
  • instagram

©2018 by FranLease. Proudly created by FranLease Business Solution.

bottom of page